TA Army Bharti 2024: बहुत सारे युवा भारत देश की सेना का जवान बनने का सपना देखते हैं। अगर आप भारत की प्रादेशिक सेना (Territorial Army) में शामिल होना चाहते हैं तो आप भी TA Army Recruitment 2024 (TA Bharti) का इंतजार कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम Territorial Army Bharti 2024 Notification, Application form, Online Apply, Vacancies आदि के बारे में जानेंगे।
TA Army Recruitment 2024: प्रादेशिक सेना भर्ती
TA का full form Territorial Army और Territorial army का मतलब प्रादेशिक सेना होता है। TA Army भारतीय आर्मी की एक प्रमुख इकाई है। भारतीय प्रादेशिक आर्मी की स्थापना 1949 में की गई थी। यह आर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। TA Army का मुख्य कार्य भारतीय आर्मी की व्यवस्थाओं को बनाये रखना है।
Territorial Army Bharti 2024 Notification
भारतीय आर्मी विभाग ने TA Army Bharti के बारे में अक्टूबर 2023 के बाद कोई बयान या अधिसूचना जारी नहीं की है। इसके बाद फरवरी 2024 में TA Army Recruitment 2024 के बारे में सोशल मीडिया पर खबरें चर्चा में आई थी कि भारतीय प्रादेशिक सेना भर्ती विभाग मार्च महीने में नई अधिसूचना जारी कर सकता है लेकिन अभी तक नई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
हालांकि, भारतीय सेना जल्द ही Territorial Army notification जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर registration करके TA Army exam के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं।
TA Army Recruitment 2024 Online Apply
- सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारतीय प्रादेशिक सेना की official website पर जाना होगा।
- उसके बाद उम्मीदवार को registration करन होगा। पंजीकरण करने के बाद आपके सामने Application form खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको आपको अपनी सभी जानकारी भरनी हैं। उसके बाद वर्ग की श्रेणी का चयन करन है।
- सभी details भरने के बाद आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने है।
- फॉर्म कम्प्लीट करने के बाद आपको application form fees भरनी है।
- उसके बाद आप अपने फॉर्म को जमा (submit) कर सकते हैं। सबमिट करने के बाद अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
TA Army Recruitment 2024 Documents Required
- 10वीं या 12th की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आइडी
- मोबाईल नंबर
- फोटो
- हस्ताक्षर
TA Army Bharti 2024 Eligibility Criteria
भारतीय प्रादेशिक आर्मी भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को TA army विभाग की पात्रता से संबंधित नियम व शर्तों को पूरा करन होगा।
शैक्षणिक योग्यता
Territorial Army Bharti 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार 10 वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा, पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भिन्न हो सकती है। जैसे कि, अग्निवीर पद के लिए 10वीं या 12वीं क्लास में सभी विषयों में 45% होने चाहिए।
आयु सीमा
टीए सेना भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
शारीरिक प्रशिक्षण
इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और छाती न्यूनतम 77 और अधिकतम 82 सेंटीमीटर या इससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही, प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए उम्मीदवार का वजन कम से कम 50kg होना चाहिए।
TA Army Bharti में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार को 1600 मीटर दौड़ाया जाएगा, जिसके लिए नियमानुसार समय दिया जाएगा।
Territorial Army Recruitment 2024 Selection Process
जो उम्मीदवार प्रादेशिक आर्मी भर्ती की शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण योग्यताओं को पूरा कर कर लेते हैं उन्हें चार प्रकार के चरणों से गुजरना होता है।
- कंप्युटर आधारित परीक्षा
- शारीरिक परीक्षण
- मेडिकल जांच
- दस्तावजों का सत्यापन
इन सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम मैरिट लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा। उसके बाद उसे Indian Territorial Army में शामिल कर लिया जाएगा।
Territorial Army के लिए हाइट और उम्र कितनी होनी चाहिए
TA Army के लिए 160 सेंटीमीटर लंबाई और न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
Territorial Officer की सैलरी कितनी होती है?
प्रादेशिक आर्मी में अधिकारियों को हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 217,600 रुपये तक सैलरी मिलती है।
TA Army Bharti 2024 date?
भारतीय आर्मी विभाग जल्द ही प्रादेशिक सेना की आधिकारिक वेबसाईट पर अधिसूचना जारी करेगा, नई सूचना जारी होने पर आपको कर दिया जाएगा।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।